मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर बसस्टैंड के निकट स्थित छतरी वाला मंदिर में एहसास महिला समिति द्वारा चल रहे दो दिवसीय तीज मेले का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि विधायक डा. मंजू शिवाच रही। उन्होंने महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीज मेले में महिलाओं ने घरेलू उत्पाद, परिधान, सजावटी वस्तु आदि का प्रदर्शन किया। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता, महिला तीज क्विज सहित कई प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
