Miodinagar । लिफ्ट देकर महिला व उनकी पोती को अगवा कर नकदी व जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला मोदीनगर व मुरादनगर के चक्कर काट रही है। महिला का कहना है कि अपराध रोकने के सभी दावे हवा हवाई ही है।
बताते चले कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर मुरादनगर रावली रोड सवारी के इंतज़ार में खड़ी गांव कुम्हैड़ा निवासी गुड्डी देवी व उनकी पोती परी को चार बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर 16 हजार रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिए थे। लूट करने के बाद बदमाश महिला को मोदीनगर बिसोखर मार्ग पर फेंककर फरार हो गए थे। महिला किसी तरह अपनी पोती के साथ गोविन्दपुरी पुलिस चौकी पर पहुंची और दो घंटे से अधिक समय तक पुलिस के सामने कार्रवाई करने के लिए गिडगिड़ाती रही। पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा व सिपाही ने महिला को पहले जमकर हड़काया और मुरादनगर थाने का मामला बताकर टरका दिया। इसके बाद महिला पहले गांव कुम्हैड़ा पहुंची और परिजनों के साथ मुरादनगर थाने पंहुची बताया गया है कि वंहा से उसे मोदीनगर का मामला बताकर टरका दिया। महिला गुड्डी देवी का कहना है कि वैसे ही महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने की बात कहीं जाती है। सरकार के सभी वादे हवा हवाई ही है। महिला के पुत् राजीव ने बताया कि इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर की जाएगी। मोदीनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान ने तो ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया।