-दो महिला समेत पांच पर केस दर्ज
मोदीनगर :भोजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाना महंगा पड़ गया। आरोपियों को तीन लाख रुपये नहीं देने पर महिला की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायर करने का मामला सामने आया है। वीडियो काल के दौरान स्क्रीन को रिकार्ड किया गया था बाद में वीडियो को आरोपियों ने एडिट कर अश्लील बनाई।आरोपियों की हरकत से परेशान आकर महिला ने आत्महत्या की भी कोशिश की। लेकिन स्वजन ने किसी तरह उन्हें बचाया। मामले में भोजपुर पुलिस ने दो महिला समेत पांच पर केस दर्ज कर लिया है।
भोजपुर के एक गांव की महिला के अनुसार उनके इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले रिया शर्मा नाम की आईडी से रिक्वेस्ट आई। कुछ समय बाद उनके बीच बातें होने लगी। रिया की आइडी से वीडियो काल आई। काल उठाई तो युवती ही बात कर रही थी। कुछ ही देर में युवती ने तीन-चार अन्य लोगों को भी वीडियो काल में जोड़ लिया। इसपर महिला ने वीडियो काल को काट दिया। आरोप है कि वीडियो काल के दौरान आरोपियों ने स्क्रीन रिकार्ड कर ली थी। जिसे एडिट कर अश्लील वीडियो बना दिया। अगले ही महिला के पास रवि फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि अश्लील वीडियो व फोटो उनके पास हैं। यदि तीन लाख रुपये नहीं दिये तो इन फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला पर मिलने के लिए भी दबाव बनाया। महिला ने काल काट दी। आरोपी ने उनके अश्लील फोटो व वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। साथ ही महिला के स्वजन को भी भेज दिया। वीडियो व फोटो वायरल होने पर बदनामी के डर से महिला ने आत्महत्या की कोशिश भी की। स्वजन ने किसी तरह महिला का हौसला बढ़ाया और थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मेरठ के परतापुर की रिया शर्मा उर्फ खुशबू व रविंद्र उर्फ प्रिसं, गाजियाबाद के लालकुआं की सुलेखा, रवि फौजी व हरियाणा के पलवल के कृष्णा चौधरी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।