मोदीनगर
भोजपुर थाने के नहाली गांव में एक महिला का शव सोमवार सुबह पंखे से लटका मिला। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथमदृष्टया अवसाद के कारण खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।
नहाली गांव निवासी नसीरुद्दीन का निकाह नौ साल पूर्व हापुड़ जनपद के असौड़ा गांव निवासी वसीमा के साथ हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि निकाह के नौ साल बाद भी दंपती के कोई संतान नहीं हुई। दंपती ने बड़े भाई का पुत्र को गोद लिया हुआ है। बताया गया कि संतान नहीं होने के कारण वसीमा अवसाद में रहती थी। सोमवार सुबह नसीरूद्दीन गांव में टलहने चले गए। लौटने पर उन्हे वसीमा नहीं मिली। नसरूद्दीन कमरे में पहुंचे तो वहां नसीमा पंखे से लटकी मिली। स्थानीय चिकित्सक ने वसीमा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया कि संतान नहीं होने के कारण वसीमा परेशान रहती थी। अवसाद के कारण खुदकुशी की आंशका व्यक्त की गई।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। वसीमा के मायके वालों ने किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया है। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।