मोदीनगर :भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान के पास खड़ी महिला को जातिसूचक टिप्पणी कर अपमानित करने का मामला सामने आया है। महिला की बेटी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ छेड़खानी कर दी। आरोप है कि उनके जेवर भी लूट लिये। पुलिस ने चार आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने घर में ही दुकान खोल रखी है। वे मंगलवार को दुकान पर बैठे थे। इस बीच तीन-चार आरोपी शराब के नशे में उनके पास आए। दुकान के पास खड़ी व्यक्ति की मां से गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्हें जातिसूचक टिप्पणी करते हुए अपमानित किया। विरोध किया तो आरोपी ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब महिला की बेटी वहां पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, उनके साथ छेड़खानी की। उनके गले से जेवर लूट लिये। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपी भाग निकले। मामले में व्यक्ति की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी निशांत, रितिक व अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।