पति कमरे के बाहर सो रहा था, सुबह पत्नी बेड पर मृत मिली
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला कामगार गैंदाराज देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई शुक्रवार सुबह गैंदा का शव कमरे में पड़ा मिला। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए।मूलरूप से जनपद सीतापुर के गांव गुलहरिया की रहने वाली गैंदाराज देवी (33) अपने पति अमरनाथ के साथ कादराबाद स्थित एक पूजन सामग्री बनाने वाली फैक्टरी में काम करती थीं। गैंदाराज देवी और अमरनाथ फैक्टरी परिसर में बने कमरे में ही रहते थे। फैक्टरी प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कई बहलुओं पर मामले की जांच की जा रही ।
