मोदीनगर भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव कलछीना में शुक्रवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में पंखे पर चुन्नी से बने फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। गांव कलछीना के शाहरुन कामगार हैं।पत्नी हिना व चार बच्चों के साथ रहते हैं। शुक्रवार दोपहर हिना अपने कमरे में थी। वह काफी देर तक भी बाहर नहीं आई। स्वजन ने उन्हें आवाज लगाई। लेकिन प्रतिक्रिया नहीं आई। परेशान आकर जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर हिना का शव पंखे से लटका था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।