-घर के कमरे में पंखे से लटका मिला शव
मोदीनगर :सुदामापुरी कालोनी में सोमवार दोपहर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस ने स्वजन को शांत कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मूलरूप से मेरठ जिले के गौतमनगर की रहने वाली 40 वर्षीय गीता की शादी मोदीनगर की सुदामापुरी कालोनी में सुंदरपाल के साथ हुई थी। परिवार में बेटा शिव व बेटी खुशी हैं। सुंदरपाल टेलर हैं। उनकी मोदीनगर में ही दुकान हैं। सोमवार सुबह सुंदर दुकान पर व बच्चे स्कूल चले गए थे। दोपहर को पड़ोसी घर पर अाए और गीता को आवाज दी। लेकिन प्रतिक्रिया नहीं आई। काफी देर तक भी प्रतिक्रिया नहीं आने पर पड़ोसी अंदर गए तो गीता का शव पंखे पर चुन्नी से लटका मिला। सूचना पर पति मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा। कुछ ही देर में गीता के स्वजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को शांत किया। स्वजन का कहना है कि गीता की हत्या करने के बाद शव को पंखे पर लटकाया गया। पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई का अाश्वासन दिया। तब जाकर स्वजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
