मोदीनगर तिबड़ा मार्ग स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के खंभे में करंट उतरने से महिला सुरेशना देवी झुलस गईं। सुरेशना देवी को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी सोनिक चिकारा ने बताया कि उनके घर के दरवाजे के सामने हाईटेंशन लाइन का खंभा है। बताया कि बुधवार को उनकी माता सुरेशना देवी कहीं गई थीं। दोपहर में वह घर लौटीं, जैसे ही सुरेशना देवी ने दरवाजे को छुआ तो करंट लगने से झुलस गईं। सोनिक ने आरोप लगाया कि कई बार ऊर्जा से खंभे में करंट उतरने की शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।