मोदीनगर। महिला से मोबाइल पर जानकारी लेकर खाते से 24 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है।
गांव सीकरी खुर्द निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने फोन पर आनलाइन पेमेंट की एप डाली हुई है। पिछले महीने उस एप से अचानक दो हजार रुपये कट गए। उन्होंने कस्टमर केयर से शिकायत की, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। शाम के समय उनके पास एक फोन आया और पैसे वापस दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद फोन करने वाले युवक ने महिला से खाते की जानकारी के साथ मोबाइल पर आए ओटीपी की भी जानकारी ले ली। इसके बाद खाते से 22 हजार रुपये कट गए। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।