Modinagar । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान से क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड जनरेट करने की बात कहकर खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव अमीरपुर गढ़ी निवासी अमित कुमार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात है। अमित कुमार ने बताया कि अक्टूबर में एक निजी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के कुछ माह बाद ही क्रेडिट कार्ड आ गया, लेकिन उसका पासवर्ड नहीं बन पाया। काफी प्रयास करने के बाद जब पासवर्ड नहीं बन पाया तो अमित कुमार ने गुगल पर बैंक का कस्टयूमर केयर नम्बर लिया। जब उस नम्बर पर फोन किया तो कट गया। इसके बाद एक मोबाइल नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। इसके बाद अमित कुमार ने अपने खाते व अन्य जानकारी दे दी। जानकारी देने के बाद खाते से 99,960 रुपये कटने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारी व पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच साइबर सेल को दी। साइबल सेल की जांच के बाद गुरुवार को निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।