Modinagar शातिरों ने एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से छह बार में 1.16 लाख रुपये निकालने लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश कर रही है।
नगर की कॉवेरी एन्कलेव कॉलोनी निवासी बिजेन्द्र सिंह राठी परिवार सहित रहते है। उनका पुत्र विजय राठी मंगलवार को पैसे निकालने के लिए मोदीपोन कॉलोनी स्थित एटीएम पर गया था। जब विजय राठी एटीएम बूथ में पैसे निकालने के लिए गया तो वहां पर पहले से ही दो युवक मौजूद थे। काफी प्रयास के बाद भी विजय राठी से पैसे नहीं निकले। अंदर ही मौजूद युवकों ने कहा कि हम प्रयास करके देख ले। उनके द्वारा प्रयास करने के बाद भी पैसे नहीं निकले और विजय राठी अपने घर पर आ गया। जब वह घर पहुंचे तो मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए। ठगों ने छह बार में 1.16 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। जब विजय राठी ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। ठगों ने जिन जिन एटीएम बूथों से पैसे निकाले है, उनकी सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है।