विकास खंड भोजपुर के ग्राम किल्होड़ा में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी के सहयोग व भाजपा सरकार को लघु उद्योग योजना के द्वारा युवाओं को वेल्डिंग मशीन कीट मिली! जिसके उपयोग से किल्होड़ा के युवा अपनी रोजगार का एक नया जरिया प्राप्त कर सके! ग्राम से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित तेवतिया द्वारा सभी युवाओं के सभी कागज एकत्र करने व सभी को गाजियाबाद तक इंटरव्यू व सभी को शिक्षण की क्लास तक ले जाने में विशेष भूमिका रही! माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवराज जी के द्वारा ब्लाक परिसर में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह जी की उपस्थिति में मशीन को वितरित किया गया! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी ने सभी को शुभकानाए दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की!
मौके पर डा मंजू शिवाच, ओबीसी मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, मनीष चौधरी, सुमित तेवतिया (क्षेत्र पंचायत सदस्य), शैलेंद्र प्रधान, अमित प्रधान, कामिल प्रधान, नीरज तेवतिया, शिवम सैंन, दौलत राम जांगिड़, दीपक सैंन आदि उपस्थित रहे!
