मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर में पिता ने शराब के लिए रुपये नहीं दिये तो सिरफिरे बेटे ने पिता को धमकाने के लिए पिस्टल ही खरीद ली। गनीमत रही कि कोई वारदात होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी अपने घर के बाहर पिस्टल लेकर खड़ा था। इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद हो गए हैं। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोदीनगर के गांव खंजरपुर का यश उर्फ सन्नी है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है। वह जब भी पिता से शराब के लिए रुपये मांगता तो वह मना कर देते। दो दिन पहले भी पिता से रुपये मांगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे सन्नी गुस्सा हो गया। उसने पिता को धमकाने के लिए पिस्टल ही खरीद ली। जिससे यदि अब पिता रुपयों को मना करे तो पिस्टल तानकर रुपयों की व्यवस्था कर लें। आरोपित पिस्टल लेकर मंगलवार को घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे दबोच लिया।