-गांव अबूपुर स्थित सहरावत फार्म हाउस की घटना, एफआईआर दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव अबूपुर स्थित सहरावत फार्म हाउस में मंगलवार रात आयोजित शादी समारोह में डीजे पर नाचने से मना करने पर पड़ोसी मंडप ईको फार्म हाउस में आए बरातियों ने सात लोगों पर कार चढ़ा दी। सातों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
काजमपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात उनकी भतीजी का शादी समारोह सहरावत फार्म हाउस में था। बताया कि पड़ोसी मंडप ईको फार्म हाउस में भी लोनी से बरात आई थी। सुरेंद्र की भतीजी की बरात की चढ़त चल रही थी। आरोप है इसी बीच ईको फार्म हाउस में आए बराती जबरन उनकी बरात के डीजे पर नाचने लगे। इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। नशे में धुत आरोपी बराती मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान गुस्साए आरोपियों ने चढ़त के दौरान सात बरातियों पर कार चढ़ा दी। बरातियों को रौंदने के बाद आरोपी भाग निकले। घटना में घायल मेरठ के किठौली निवासी तनिष, बिट्टू, आशीष, गुड्डू, अक्षय और अंकित व मोनू निवासी काजमपुर मोदीनगर को एक निजी अस्पताल भेजा। वहां से सातों घायलों को गभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया