मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव बरखवा में मानसिक रुप से कमजोर किशोर द्वारा तेज आवाज में डिब्बा बजाने से नाराज पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की। किशोर को बचाने आई मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। गांव बखरवा निवासी राजकुमार परिवार सहित रहते है। उनका 15 वर्षीय पुत्र हर्ष मानसिक रुप से कमजोर है और वह घर के अंदर ही रहता है। बताया जा रहा है कि उनका पुत्र हर्ष टीन के डिब्बा जोर जोर से बजा रहा था। इस बात से नाराज होकर पड़ोसियों ने पहले मानसिक रुप से कमजोर किशोर को पीटा। जब किशोर बचाने के लिए उसकी मां राजन देवी के साथ भी जमकर मारपीट की। महिला घायल हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रवि व दिया निवासी गांव बखरवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।