मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम शिक्षण संस्थान के समीप स्थित वेट लिफ्टिंग वॉरियर श्रीराम स्पोर्टस एकेडमी का शुभारंभ सांसद डॉ.राजकुमार सांगवन,विधायक डॉ.मंजू शिवाच,ओलंपियन मीराबाई चानू, फडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव , द्रोणाचार्य अवार्डी विजय शर्मा व फडरेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.पवन सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। एकेडमी में द्रोणाचार्य अवार्डी विजय शर्मा से खिलाड़ी भारोत्तोलन की बारीकी सीखेंगे। इस असवर पर बोलते हुए सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि खेलों की सुविधाओं के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले बागपत लोकसभा क्षेत्र अभी काफी पिछड़ा हुआ है। सांसद ने कहा कि हरियाणा और गुजरात सहित कई राज्यों में खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं प्राप्त हैं लेकिन बागपत लोकसभा क्षेत्र जिसमें मोदीनगर भी आता है खेलों की सुविधाओं के नाम पर काफी पिछड़ा है और जबकि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। सांसद ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि इस क्षेत्र में खेलों के लिए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले। विधायक डॉ मंजू सिवाच ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए वह पहले से ही कई स्तरों पर मदद करती रही है। उन्होने कहा कि ज्यादा प्रतिभांए देहात क्षेत्र में है तो सुविधाएं भी देहात क्षेत्र में ही विकसित की जानी चाहिए। ओलंपियन मीरा बाई चानू ने अपने संघर्ष को बयां किया और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती। इसके बाद सभी अतिथियों ने मोदीनगर में आयोजित पांच दिवसीय अस्मिता महिला भारात्तोलन जोनल लीग का उद्घाटन किया। लीग बृहस्पतिवार तक चलेगी। इस अवसर पर भारतीय भारोत्तोलन संघ की प्रदेश अध्यक्ष सबीना यादव,भाजपा नेता स्वदेश जैन,रालाेद जिलाध्यक्ष अमित त्यागी,युवा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह,सतेन्द्र तोमर,अजित खंजरपुर,सुरेमश प्रधान,गौरव जैन आदि सहित कई मौजूद रहे।