मोदीनगर राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से बुधवार को गांव पैंगा व शेरपुर में साप्ताहिक किसान विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि रालोद जिलाध्यक्ष अमित त्यागी रहे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122 वी जयंती पर आयोजन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। किसानों ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जीवनकाल की मुख्य घटनाओं पर विचार रखें। अमित त्यागी ने कहा कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशाल समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सतेंद्र मर, तेजवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।