मोदीनगर :मोदीनगर की नबाव विहार कॉलोनी में पिछले दस दिनों से नाले का पानी भर रहा है। कॉलोनी की सड़कों और खाली प्लॉटों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। इससे 50 से अधिक परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए लोगों ने कॉलोनी में प्रदर्शन कर नगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मोदीनगर की नवाब विहार कालोनी में काफी समय से जल निकासी की समस्या चली आ रही है। आसपास की कई कालोनी का पानी यहां पहुंचता है। ऐसे में यहां हमेशा जलभराव रहता है। पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद तो स्थिति और बुरी हो गई। अब हालत है कि कालोनी में कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा है। घर से निकलने तक की जगह नहीं है। इतना ही नहीं, पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे कालोनी में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सांसद, विधायक से लेकर नगरपालिका के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। लोग जलभराव के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। गुस्साए लोगों ने मंगलवार को कालोनी में ही प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तहसील में प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। इस बारे में नगरपालिका ईओ नरेंद्रमोहन मिश्र का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका प्रयासरत है। जल्द लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *