- गंदेे पानी से लबालब हुई कालोनी, गुस्साए लोग पहुंचे तहसील
मोदीनगर
नाले से पानी ओवरफ्लो होकर गोविंदपुरी स्थित डबल स्टोरी कालोनी में भर गया। इससे प्रभावित बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान कराने की मांग उठाई। तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे डबल स्टोरी कालोनी की सैकड़ों लोग एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचें। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि कालोनी में नाले की ऊंचाई सड़क से ऊपर है, जिसके चलते नालियों की निकासी नाले में नहीं होती। बुधवार को नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कालोनी में भर गया। कालोनी के पार्क, रास्ते के अलावा कई मकानों में पानी भर गया। मकानों में रखा सामान तक खराब हो गया। स्थानीय सभासद से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हालत है कि कालोनी में पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं है। इससे मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ गया है। इसके बाद लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अनिल, चंद्रभान, अरूण,सुशीला, ममता, कुसुम, रेखा, कविता आदि उपस्थित रहे।
