मोदीनगर
शहर में बृहस्पतिवार को वर्षा के चलते जगह-जगह पर जलभराव हो गया। सड़क किनारे पानी भरा रहा। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ वाहन तो जलभराव में बंद हो गए, जिसके चलते जाम की स्थिति भी बनी। बृहस्पतिवार को सुबह से ही बारिश हो रही थी। रूक-रूककर पूरे दिन बारिश होती रही। जिसके चलते मौसम तो सुहाना हो गया। लेकिन शहर में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सिखैड़ा कट के निकट भयंकर जलभराव रहा। कई फीट तक पानी सड़क किनारे भरा था। यहीं हाल सोना एनक्लेव के बाहर रहा। मोदी मंदिर के पास, सौंदा यू-टर्न के पास समेत अन्य जगहों पर जलभराव रहा। इसके अलावा मोदीनगर तहसील व थाने में भी वर्षा के बाद जलभराव हो गया