Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में जल दिवस मनाया गया। 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह व आर्शीवचन समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चन्द अग्रवाल ने छात्रों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया व जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि जल जीवन की अमूल्य धरोहर है। जिसे भविष्य में जीवन के लिए रक्षित और संरक्षित करने की अत्यंत आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने छात्रों को बताया कि जल जीवन के लिए अनिवार्य आवश्यकता है। जिसे संरक्षित रखकर ही हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने छात्रों को परिषदीय परीक्षाओं में सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, दिनेश कुमार, नीता शर्मा, रीतेश मौर्य, रूमा देवी, राजीव सिहं, धरम वीर, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *