Modinagar राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छटे दिन दैनिक कार्य विधि का प्रारंभ योगा कार्यक्रम व ड्रिल से प्रारम्भ हुआ। जिसमें स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया।
लक्ष्य गीत व एनएसएस ताल द्वारा शिविर की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। संजयपुरी व जगतपुरी में महिला सशक्तिकरण पर एक नुक्कड नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, प्राईमरी पाठशाला की पुताई व मरम्मत की गई। जिसके अंतर्गत सभी चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व कॉर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना स्किल डाॅ0 मयंक मोहन ने संबोधित करते हुये स्वयं सेवकों की प्रतिज्ञा के बारे में बताया। पूर्व स्वयं सेवक अधिकारियों प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ ने लोगों को पॉलिथीन मुक्त संस्कृति, स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुऐ क्षेत्रों में सफाई के बारे में टिप्स दिए। पानी बचाओ व शिक्षा बाढाओं पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किए। बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रोफेसर वानस्पतिक विज्ञान विभाग एमएम कॉलेज डॉ0 एके शर्मा ने दहेज, नशाखोरी व खाने की बर्बादी पर सचेत किए। विशिष्ट पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक डाॅ0 वरुण ने स्किल डेवलपमेंट पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। विशाल राजपूत ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं हमारा इतिहास पर अपने विचार प्रस्तुत किये। स्थानीय फायर स्टेशन के गार्ड्स ने सबी को फायर हादसों से निपटने के लिए मोक ड्रिल कराई गई। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र प्रसाद, डाॅ0 अमर सिंह कश्यप, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 मनीषा बालियांन ने संचालित किया। कार्यक्रम के मुख्य स्वयंसेवक साक्षी, मेमुना, मनीष राठौर, प्राची वात्स, नेहा, कीर्ति आदि ने विभिन्न कार्यकर्मों का संचालन किया।