Modinagar शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी, शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट, नवज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट व लक्ष्य ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में रक्तदानियों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।
स्थानीय मोदी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने फीता काटकर किया गया। शिविर मे लगभग 109 रक्तदाताओ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने बताया कि शिविर मे वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के डाक्टरो की टीम ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वाले 109 रक्तदाताओ का रक्त संग्रह किया। सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदाताओ मे मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी, एड0 प्रमोद तंवर, एड0 विकास मित्तल, रो0 हिमान्शु गुप्ता, वाणिज्य कर अधिकारी अनमोल मित्तल, विनय कुमार, संजय कश्यप इत्यादि शामिल थे। शिविर मे वरदान सेवा संस्थान के मंत्री विजय शंकर, एमपी सिंह, सुबोध गुप्ता, सपा नेता प्रदीप शर्मा, व्यापारी नेता महेश तायल, प्रमोद सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान, देवराज शर्मा, ब्रहम शर्मा, भाजपा नेता नवीन जायसवाल, आप नेता हरेन्द्र शर्मा, देवराज शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता मे मुख्य रूप से रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता, उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा, उपाध्यक्ष सुबोध गर्ग, रो0 संजय अग्रवाल, रो0 सौरभ अरोडा, नवज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट से संस्थापक जय मलिक, रजत वर्मा, धीरज मलिक, प्रधानाचार्य रीना मिश्रा, संजीव कुमार, शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट से वरिष्ठ एडवोकेट लोकेन्द्र आर्य, लक्ष्य ट्रस्ट से मुखविन्दर सिंह, नीलू राय, परमजीत सिंह, साहिल नारंग, नवजीत सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
