Modinagar पंजाब में फिरोजपुर में डयूटी के दौरान नदी में डूबने से सेना के जवान विशाल चौहान की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह सैनिक का शव गांव अतरौली पहुंचा। अंतिम यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। विशाल चौहान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। भाई गगन ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तोए वहां पर मौजूद सभी की आंखे नम हो गई। इस दौरान भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे युवा लगा रहे थे।
गांव अतरौली निवासी जीतपाल उर्फ राजकुमार चौहान का पुत्र विशाल चौहान उर्फ कपिल सेना (21) राजपूत घातक बटालियन तैनात था। इन दिनों उनकी डयूटी पंजाब के फिरोजपुर में चल रही थी। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व विशाल चौहान उर्फ कपिल की पैरा कंमाड़ों की ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रैनिंग के दौरान ही वह नदी में प्रैक्ट्रिस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। काफी तलाश करने के बाद भी शव नहीं मिला। सेना के अधिकारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पिता राजकुमार व मां सुषमा देवी फिरोजपुर चले गए गए थे। रविवार शाम को सैनिक का शव गोताखोरों ने नदी से बरामद कर लिया था। मंगलवार सुबह आठ बजे के आसपास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे रास्ते से होते हुए सेना के वाहन में विशाल चौहान का शव गांव अतरौली पहुंच गया। भोजपुर स्थित एक्सप्रेस वे टोल पर ही गांव के युवा खडे थे। वह शव के साथ गांव तक भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गए। 8.30 बजे के आसपास शव गांव अतरौली पहुंच गया। सेना की गाड़ी में पार्थिव शरीर को लेकर पहले सैनिक के घर पहुंची। इसके बाद अंतिम यात्रा उनके घर से शुरू हुई। इस दौरान सेना के अधिकारी भी मौजूद थे। पिता जीतपाल ने बताया कि विशाल का अंतिम संस्कार अपने खेत में ही करने की तैयारी कर रखी थी। घर से लेकर खेत तक अंतिम यात्रा सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसके बाद सैनिक के पार्थिव शरीर को छोटे भाई गगन ने मुखाग्नि दी। भाई गगन का कहना है कि वह भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है। भाई की इच्छा थी, कि मै भी सेना में जाऊ। सेना में भर्ती होकर भाई की इच्छा पूरी करुगा। अंतिम यात्रा में मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा, ग्राम प्रधान विकास तोमर, जगमोहन, जयकरण, संजय श्योराज सिंह व राकेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।