मोदीनगर
भोजपुर ब्लाक के गांव खंजरपुर में बंदरों की समस्या से परेशान लोगों ने एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन दिया। कहा बंदर पूरे दिन गली में घूमते रहते हैं। आते जाते समय लोगों पर हमला कर घायल कर देते हैं। बंदरों से बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। एसडीएम ने जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कराने का आश्वासन दिया है। गांव खंजरपुर के लोग सुबह करीब 11 बजे मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। वहां एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लोगों ने उन्हें बताया कि गांव में बंदरों के आतंक से परेशान आ चुके हैं। आए दिन बंदर किसी ना किसी पर हमला कर देते हैं। छतों पर बंदरों के झुंड लगे रहते हैं। ऐसे में छतों पर कपड़े सुखाना भी मुश्किल हो रहा है। दुकान से सामान ला रहे बच्चों के हाथ से बंदर सामान छीनकर भाग जाते हैं। लोगों को एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर राजन, दीपक, देवराज, दीपक सांगवान आदि उपस्थित रहे।