निवाड़ी :गांव अबुपुर के लोगों का जलभराव समेत अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने मंगलवार को सौंदा गांव में जन-जागृति यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में होर्डिंग व बैनर ले रखे थे। जिनपर गांव की समस्याएं लिखी थी। यात्रा के माध्यम से अधिकारियों को जगाने की लोगों की कोशिश की है। साथ ही अन्य गांवाें के लोगों को भी अबुपुर गांव की समस्याओं के बारे में बताया जा रहा है। अबुपुर गांव में काफी समय से जलभराव की समस्या चली आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली सही नहीं बनने के कारण जलभराव हो रहा है। इस जलभराव से यहां बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने आंदोलन शुरू किये। जिसके अंतर्गत गांव में धरना दिया गया। अब कुछ दिन पहले धरने को अनशन में तब्दील कर दिया गया। तीन दिन से यात्रा निकाली जा रही है। जो मंगलवार को सौंदा में निकली। इस मौके पर जयभगवान, प्रवीण कुमार, मनतेश, नेमचंद, फेरु, प्रशांत, बब्लू, गुडू, अभिषेक, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।