मोदीनगर :सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर की समिति की सुविधाओं और चढ़ावे में पादर्शिता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। अधिकारियों के द्वारा कुंडली मारकर बैठने का आरोप लगाते हुए लोगों ने सोमवार से मंदिर में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। लोगों की मांग है कि समिति के खाते में जमा बीस करोड़ रुपये का इस्तेेमाल मंदिर के भवन के सौंदर्यकरण, धर्मशाला बनाने व अन्य सुविधाओं में किया जाए। महामाया देवी मंदिर परिसर सोमवार को आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल प्रधान व संचालन राज वर्मा ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं है। मंदिर समिति में रकम होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। यदि यहां धर्मशाला होगी तो दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं काे फायदा मिलेगा। मंदिर का सौदर्यकरण हुए भी कई साल हो गए हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम होते हैं। तमाम एसडीएम बदले लेकिन किसी ने भी कार्य करने की जरूरत नहीं समझी। भवन में चढ़ावे की रकम मंदिर समिति के खाते में जमा होती है। लोगों ने चेतवानी दी जब तक मांग पूरी नहीं हाेगी तब तक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व जिंप सदस्य डा. बबली गुर्जर, राहुल गुर्जर, धर्मपाल प्रधान, धर्मपाल, बुद्धराम, जगदीश सिंह, ओमिंद्र गुर्जर, आदि उपस्थित रहे।
