निवाड़ी : गांव अबुपुर के लोगों का आंदोलन जलभराव समेत अन्य समस्याओं को लेकर जारी है। रविवार को ग्रामीणों ने गांव में जन-जागृति यात्रा निकाली। पिछले 15 दिन से ग्रामीण गांव में ही धरने पर है। कुछ ग्रामीणों ने अनशन भी शुरू किया हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है ि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक अांदोलन जारी रहेगा। गांव अबुपुर में कई जगहों पर लंबे समय से जलभराव की समस्या है। जिसमें मच्छर पनपते हैं। बीमारियों फैलने का खतरा बना है। तमाम शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गुस्साए लोगों ने आंदोलन शुरू किया। उन्होंने गांव में धरना शुरू किया। इसके बाद अनशन भी ग्रामीणों ने किया। अब रविवार को उन्होंने गांव में जन-जागृति यात्रा निकाली। ग्रामीणों ने हाथ में बैनर व पोस्टर ले रखे थे, जिसमें गांव की समस्याएं लिखी थी। पूरे गांव से होते हुए धरनास्थल पर ही यात्रा संपन्न हुई। इस मौके पर ईश्वर चंद्र, मनोज कुमार, अमित अग्रवाल, संदीप, बंटी, अरुण, हरपाल, अभिषेक चौधरी, उज्ज्वल चौधरी आदि उपस्थित रहे।