मोदीनगर। भोजपुर के गांव पट्टी के ग्रामीणों ने सरकारी चकरोड़ को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगो ने जबरन चकरोड पर कब्जा किया हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द कार्रवाई कराने की गुहार लगाई। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।