मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओ से ग्रामीणों में काफी आक्रोश,चोरी की घटनाओ का खुलासा नहीं होने ओर ग्रामीणों ने थाना पुलिस की कार्यशेली पर भी सवाल खड़े किये है ग्रामीणों ने घटनाओ का खुलासा नहीं होने पर निवाड़ी थाने पर धरना देने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने एसीपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
निवाड़ी के गांव खिंदोड़ा से क्रांतिकारी रामप्रसाद सेवा समिति के बैनर तले ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील मुख्यायल पुहंचे। ग्रामीण कपिल त्यागी ने बताया कि निवाड़ी क्षेत्र में चोरों का आंतक है। चोर आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहें है,मगर पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी। इससे चोरों के हौसले बुलंद है। आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायतें नहीं सुनती। उन्होने हाल में ही हुई पेड़ चोरी की छह घटनाओं की सूची सौंपी,जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ। एसीपी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया।