मोदीनगर
सीकरी खुर्द मे स्थित श्री महामाया सीकरी देवी मंदिर के इस बार मुख्य पुजारी के लिए विकास शर्मा को नियुक्त किया गया। साथ ही देवेंद्र शास्त्री, आकाश उपाध्याय, विजय शर्मा व अमित त्रिपाठी को अन्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया। आठ लोगों ने पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन साक्षात्कार और योग्यता परीक्षण में सफल होने पर इन्हें जिम्मेदारी दी गई। शुक्रवार को तहसील में एसडीएम ने सभी के साथ बैठक भी की। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि मंदिर में 501, 251, 101, 51 व 21 के प्रसाद के लिए अलग-अलग सामग्री नियत की गई है।