मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर में शादी की दावत में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी फरमान निवासी सैदपुर को गिरफ्तार कर लिया है
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के के दो वीडियो वायरल हुए। वीडियो में तंदूर कारीगर फरमान थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ दिख रहा है। समारोह में मौजूद अतिथियों ने कारीगर की शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि जांच में वीडियो भोजपुर के सैदपुर के रहने वाले विनोद कुमार की पुत्री के शादी समारोह का निकला। 23 फरवरी को विनोद कुमार की पुत्री की शादी हुई थी। शादी समारोह में गांव निवासी कारीगर फरमान तंदूरी रोटी बना रहा था। एसीपी ने बताया कि विनोद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोदीनगर क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व तेल मिल गेट स्थित होटल नाज में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडिया वायरल हुआ था।