-हिंदू युवा वाहिनी ने किया हंगामा, दुकान बंद कराने की मांग
मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर बंबा मार्ग के पास स्थित नाज चिकन कॉर्नर होटल पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वीडियो सामने आने पर हंगामा कर होटल बंद कराने की मांग की। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली मेरठ मार्ग पर बंबा मार्ग के पास नाज चिकन कॉर्नर के नाम से होटल है। रविवार रात कुछ युवक होटल पर खाना खाने गये थे। बताया कि होटल संचालक से युवकों ने खाना पैक करने को कहा। इसी बीच युवकों ने देखा तंदूर पर रोटी बनाने वाला युवक रोटियों पर थूक रहा है। युवकों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कार्यकर्ताओं के साथ होटल बंद कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी इसरार निवासी कच्ची सरॉय कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी आए थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले
■ जनवरी माह में तेल मिल गेट स्थित नाज होटल पर थूक बनाकर बनाई रोटी।
■ फरवरी माह गांव दौसा बंजारपुर में शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो हुआ वायरल।
■ चार मार्च को गांव सैदपुर में भी वीडियो हुआ वायरल।