मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर में रविवार को फिर से भीषण जाम लग गया। पूरे दिन वाहनों की कतार सड़क पर दिखी। मिनटों के सफर को तय करने में घंटा लग गया। यातायात पुलिस भी नदारद रही। सबसे गंभीर स्थिति राजचोपले व बसस्टैंड पर रही। लोगों ने जाम के फोटो एक्स पर टवीट भी किये हैं। यातायात पुलिस पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी। कुछ ही देर बाद वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। हापुड़ रोड फाटक भी काफी देर तक बंद रहा। जिसके चलते वाहनों की कतार फाटक से लेकर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आ गई। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम लगने लगा। कुछ चालक वाहन को विपरीत दिशा में ले आए। जिससे स्थिति और विकराल हो गई। सड़क पर दोनों तरफ भयंकर जाम लग गया। मेरठ की तरफ से आ रहे वाहनों की कतार राजचौपले से शुरू होकर महेंद्रपुरी गेट को भी पार कर गई। जाम में फंसकर लोग बुरी तरह परेशान दिखे। काफी देर तक वाहन एक ही जगह खड़े रहे। यह स्थिति मोदीनगर में रविवार को पूरे दिन रही। रूक-रूककर जाम लगता रहा। खास बात है कि यातायात पुलिस किसी भी यूटर्न पर नहीं दिखी। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस यहां होती तो शायद यातायात व्यवस्था इतनी खराब ना होती। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जाम की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को दुरस्त करा दिया था।