मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सब्जी फेरी वालों को टक्कर मार दी। हादसे में एक फेरी वाले लक्ष्मण की मौत हो गई और उसका साथी रोशन घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा किया। मूलरूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले लक्ष्मण इन दिनों मोदीनगर की शास्त्रीनगर कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। सब्जी बेचकर परिवार का पालन करते थे। वे शनिवार सुबह अपने साढू रोशन के साथ हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी रिक्शा में लेकर वे गोविंदपुरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अंबर के निकट पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मण व रोशन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोग पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृतक घोषित कर दिया। रोशन को अस्पताल में भर्ती कर लिया। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था पर काबू पाया। एसपी मोदीनगर का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।