मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कॉलोनी स्थित हरिओम उपाध्याय के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर गहने, नकदी, एलईडी, फ्रीज आदि सामान चोरी कर टेंपों में भर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित संजयपुरी कालोनी के हरिओम हैं। उनके मुताबिक, संजयपुरी कालोनी में उनका जीडीए की बिल्डिंग में फ्लैट है। वे किसी काम से फ्लैट से बाहर गए थे। इस बीच दो आरोपी आए ताला तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुए। यहां से सारा सामान आरोपितों ने चोरी कर लिया। नकदी, जेवर के अलावा टीवी, फ्रिज, सिलाई मशीन आदि सामान भी अपने साथ ले गए। शाम को जब हरिओम लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा देखकर परेशान हो गए। अंदर गए तो सामान गायब था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो आरोपी दिखे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गौरव उर्फ अभिषेक व उसके साथी पर केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।