Modinagar । निष्काम सेवक जत्था द्वारा साहिब श्री गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में स्वास्थ विभाग के सहयोग से एक मेगा कोविड वैक्सीनेशन शिविर व एक दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकङो लोगों ने कोविङ रोधी वैक्सीन लगवानें के साथ साथ दाँतो का चेकअप व अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क कराई।
शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी शुभागीं शुक्ला द्वारा किया गया। शुभागीं शुक्ला नें कहा कि वह मोदीनगर में तैनाती से पूर्व भी निष्काम संस्था के द्वारा समाज के प्रति किये जानें वाली सेवाओं से बेहद अच्छे से परिचित थी, लेकिन आज स्वयं इनके बीच उपस्थित होकर नजदीक से निष्काम की सेवाओं और इनकी टीम वर्क को अच्छे से महसूस करनें का जो अवसर मिला वो मेरे खुद के लिए गर्वित होंने वाली बात थी। इस दौरान संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा नें निष्काम की समस्त टीम के साथ उपजिलाधिकारी को शाॅल, सिरोपा व संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। निष्काम परिवार द्वारा एवं गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के कीर्तनी जत्थे द्वारा नाम सिमरन एवं गुरबाणी का जाप करते हुए श्री गुरू तेग बहादुर की शहादत को नमन् किया गया।
शिविर में सैकङो की संख्या में लोगों नें पंहुचकर वैक्सीनेशन कराया। समापन पर निष्काम संस्था नें दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन व सीएचसी के स्टाफ को संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अरविंद सिंह, अमरनाथ राठौर, मोन्टू छाबड़ा, लवली सचदेवा, जसदीप सिंह, रविकांत ठाकुर, मंजीत बिंद्रा, प्रमोद कुमार, राजन चचङा, जगमोहन अरोङा, अनुप्रीत कौर, राहुल बाबा, अंशुल भसीन व टीम पंखुङी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *