उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज तहसील मोदीनगर में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल राजकुमार गुप्ता एडवोकेट संरक्षक व अमित गोयल अध्यक्ष व्यापार मंडल के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी महोदया श्रीमती शुभांगी शुक्ला, नायाब तहसीलदार श्री सौरभ सिंह एवं सब रजिस्ट्रार श्री राजीव भारतीय से औपचारिक भेंट की ।
व्यापार मंडल के समस्त इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्यों ने नवनियुक्त उप जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार को तहसील मोदीनगर में नियुक्ति होने पर बधाई प्रेषित की तथा शासनिक व प्रशासनिक कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की ।
संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने व शहजाद चौधरी अध्यक्ष मुरादनगर ने अपने क्षेत्र की हो रही व्यापारी जगत की समस्याओं से नवनियुक्त अधिकारियों को अवगत कराया ।
गोविंदपुरी इकाई के अध्यक्ष हरेंद्र अरोड़ा ,महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सीमा अरोड़ा, डीजे एंड साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष कुमार ने अपने पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त अधिकारियों को पटका व माला पहनाकर स्वागत किया ।
निवाड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रद्युमन गुप्ता ,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री गुरमीत सिंह , जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बहादुर व राजकुमार चौधरी एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को दीपावली के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं दी