क्या यूपी पुलिस तीस तीन तक लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है ? मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ जेल भी होगी?  सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान के इस तरह का मैसेज तेजी से वायरल रहा। दरअसल इस मैसेेज में पुलिस का लोगो भी लगा होने के कारण लोग इसे सच मानने लगे। यह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप से होता हुआ कई जगहों पर वायरल हो गया। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इस मैसेज को फर्जी बताया है। यूपी पुलिस का कहना है कि वो इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाने जा रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम से वायरल हो रहे फर्जी पोस्टर में लिखा था कि ‘कल (26 फरवरी) प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास ( जेल) सजा से भी बचें। इतना ही नहीं, वायरल पोस्टर में निवेदक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। जिस वजह से लोग इस बात पर यकीन करते हुए इस पोस्टर को सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर करते रहे।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का ऐसा कोई भी अभियान नही चलाया जा रहा है, और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यूपी पुलिस ने बताया कि हमारी ओर से न ही ऐसा कोई अभियान चलाया जा रहा है और न ही ऐसी किसी सूचना को प्रसारित की गई है। साथ ही उन्होंने ऐसी भ्रम फैलाने वाली खबरों को नजरअंदाज करने की बात लिखी और साथ ही यह भी लिखा कि ऐसा भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *