तीन कृषि, बिलो को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को सरकार के खिलाफ किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया था। शुक्रवार को मामले में आरपीएफ की ओर से भाकियू जिलाध्यक्ष समेत 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेलवे पुलिस बल की ओर से ऐसे किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने रेल रोको आंदोलन में शामिल होकर रेल लाइन पर बैठ कर प्रदर्शन किया था। आरपीएफ लक्सर की ओर से भाकियू के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं 70 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि तीन कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया था। मौजमपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पर बैठकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।
मौजमपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान आरपीएफ ने जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह सहित 70 अन्य किसानों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा चांदपुर व बिजनौर स्टेशन पर धरना देने कर मामले में भी आरपीएफ करवाई की तैयारी कर रही है।