मोदीनगर

तहसील मुख्यालय की बार एसोसिएशन मोदीनगर की कार्यकारिणी के वा​र्षिक चुनाव में उत्तम कुमार त्यागी अध्यक्ष और जगपाल सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सौरभ मुदगल सचिव पद पर निर्वाचित हुए। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर चुनाव हुआ जिसमें बार से जुड़े सभी 66 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मत का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया। एसोसिएशन की ऐल्डर्स कमेटी के सदस्य अनिल चौधरी, रामकुमार चौधरी, श्रीओम त्यागी, तेजवीर सिंह,और राजकुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कुल तीन पदों पर चुनाव हुआ बाकी पदा​​धिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही। उत्तर कुमार त्यागी को 34 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी जगबीर सिंह ने 32 मत हासिल कर कड़ी टक्कर दी। परिणाम जारी होने तक अध्यक्ष पद के दावेदारों की धड़कन बढी रही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगपाल सैनी ने 66 में से 50 मत प्राप्त कर एक तरफा जीत दर्ज की। सचिव पद पर सौरभ मुद्गल ने 66 में से 40 मत प्राप्त किए। इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अयागुद्दीन,सहसचिव पद सचिन शर्मा, साहयक सचिव पद सृष्टि जैन, कोषाध्यक्ष पद कुलदीप बंसल, मीडिया प्रभारी पद पर संजीव चिकारा और ऑडिटर पद पर विनोद पाल निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी के पांच सदस्य भी नि​र्विरोध निर्वाचित हुए। अ​धिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस असवर ​नवनिर्वाचित पदा​धिकारियों ने कहा कि वह सभी अधवक्ताओं से मिले सहयोग और स्नेह के हमेशा आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *