विकास खंड भोजपुर के ग्राम फफराना ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व डॉ मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर जी के करकमलों द्वारा मोदीनगर संपर्क मार्ग पर दीवान के घर से रविन्द्र के प्लॉट तक इंटरलोकिंग कार्य व ग्राम फफराना- नंगला मूसा संपर्क मार्ग पर श्यौराज के खेत से शमशान तक इंटरलोकिंग कार्य का उद्घाटन किया गया! ग्राम में बनी इन मार्गो से ग्रामवासियों व किसानों को अपने फसल व जन सामान्य को मोदीनगर पहुंचने में आसानी रहेगी! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी का कहता है कि ग्रामो में हर संभव विकास कार्य करने का प्रयास करूंगी! स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सभी ग्रामवासियों को सुविधा अनुसार कार्य किए जाएंगे! उत्तर प्रदेश में भोजपुर ब्लॉक को नंबर 1ब्लॉक बनाने का मेरा सपना है जिसको पूर्ण कराने के लिए में समाज की सेवा में सदैव तत्पर हूं! मौके पर मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच, ओबीसी मोर्चा में पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, अनुज चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य, शीतल क्षेत्र पंचायत सदस्य, कपिल, विनोद, दीपांशु, अरुण, परवीन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!