मोदीनगर
सीकरी खुर्द गांव में दाखिल खारिज शुरू कराने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय किसान मजदूर माेर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील पहुंचकर हंगामा किया। एसडीएम कार्यालय के बाहर ही लोग दरी डालकर धरने पर बैठ गए। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चेतावनी दी यदि दस दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नमो भारत रेल रोकी जाएगी। साथ ही अधिकारियों के दफ्तरों पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। सुबह करीब दस बजे सीकरी खुर्द समेत आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पैदल मार्च करते हुए मोदीनगर तहसील पहुंचे। यहां सभी धरने पर बैठ गये। लोगों से कहा कि सीकरी खुर्द गांव की 1800 बीघा जमीन की दाखिल खारिज शुरू नहीं की जा रही है। जिससे हजारों की जनसंख्या प्रभावित है। इसके अलावा नगरपालिका द्वारा लगाए गए कर को खत्म किया जाए। सड़क पर हुए गड्ढों को सही कराया जाए। इससे रोजाना शहर में हादसे हो रहे हैं। साथ ही सीएचसी मोदीनगर में अल्ट्रासांउड आदि की सुविधा शुरू की जाए। इन सभी मांगों को लेकर लोगों ने एसडीएम न्यायिक संतोष कुमार राय को ज्ञापन भी सौंपा। उन्हें सभी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। करीब तीन घंटे तक लोग धरने पर ही बैठे रहे। इस मौके पर डा. बबली गुर्जर, राहुल गुर्जर, देव, साहब सिंह, मोनू गुर्जर, दक्ष नगर, विपिन जिंदल, सुंदर सिंह, चमन सिंह, शांति देवी, रामदत्त शर्मा, सतवीर प्रजापति, बाबी यादव, जेपी शर्मा, प्रवीण गुर्जर, प्रीतम सैनी अादि उपस्थित रहे।