मोदीनगर

सिखैड़ा रोड पर औद्यो​गिक क्षेत्र ​​स्थित आईस फैक्टरी में रविवार को परिजनों ने मजदूर का शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने फैक्ट री संचालक पर लापरवा​ही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों कोे शांत कराने का प्रयास किया,मगर वह नहीं माने। आ​र्थिक सहायता के आश्वसान के बाद परिजन शांत हुए।


मूलरूप से जनपद अमरोहा के हसनपुर निवासी 35 वर्षीय बंटी नगर के सिखैड़ा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र ​​स्थित आईस फैक्टरी में काम करते थे। बीते शनिवार को बंटी की संदिग्ध परि​स्थिति में मौत हो गई थी। परिजन पोस्टमार्टम के बाद रविवार को बंटी का शव लेकर फैक्टरी पहुंचे और संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि संचालक की लापरवाही के कारण बंटी की मौत हुई। मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन आ​र्थिक मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.पवन सिंघल,एडवोकेट नवीन जायसवाल और सभासद मोनू धामा व पूर्व सभासद दीपक वत्स ने फैक्टरी पहुंचकर बंटी के परिजनों से वार्ता की। इसके बाद मजदूर बंटी के परिजनों और फैक्टरी संचालक के बीच पांच लाख रूपये आ​र्थिक सहायता के आश्वासन के बाद समझौता हो गया। समझौते के बाद परिजन शव लेकर चले गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *