मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से लापता 16 वर्षीय किशोरी की बरामदगी के लिए परिजनों ने मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बृहस्पतिवार को परिजन एकत्रित होकर थाने पहुंचे और किशोरी की बरामदगी की मांग करते हुए हंगामा किया। एसएचओ ने किशोरी की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया।