मोदीनगर डा. भीमराव आंबेडकर पर दिये बयान के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की मांग काे लेकर आजाद समाज पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने शनिवार को मोदीनगर तहसील पर हंगामा किया। गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। कहा गृहमंत्री द्वारा दिये गए बयान की निंदा करते हैं। जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान बिल्कुल सही नहीं है। इसलिए गृहमंत्री देश की जनता से माफी मांगे। साथ ही गृहमंत्री को पद से हटाया जाए। सुबह करीब साढ़े दस बजे आजाद समाज पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी तहसील पर पहुंचे थे। उन्हाेंने तहसील के गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है अमित शाह को गृहमंत्री के पद से हटाया जाए। इस मौके पर मनोज भारती, देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, आनंद, दयाशंकर, विक्रम, अनिल कुमार, सचिन, मुकेश, कमलेश, अजय, अंकित, बाबी, राजू, विजय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *