- सीनियर व जूनियर में यूपी की टीम रही प्रथम, यूथ में हरियाणा की टीम ने मारी बाजी
मोदीनगर
खेलो इंडिया की तरफ से चल रही अस्मिता वूमेन वेटलिफ्टिंग जोनल लीग का शुक्रवार को समापन हो गया। लीग में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सीनियर व जूनियर में यूपी की टीम प्रथम रही। जबकि यूथ में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी। पूरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल यूपी के खिलाड़ियों ने ही हासिल किये। शुक्रवार को पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। 81 किलोग्राम श्रेणी में यूथ वर्ग में जैसमीन कौर ने पहला, जूनियर में मुस्कान ने पहला व सीनियर में कांता ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 81 प्लस यूथ, 87 जूनियर व 87 सीनियर में संतुषि चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। 87 प्लस जूनियर में अश्विनी क्षेत्री व सीनियर में पूर्णिमा पांडेय ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का चेक दिया गया। साथ ही मेडल पहनाकर बधाई दी गई। यह प्रतियोगिता नौ सितंबर से शुरू हुई थी। 10 सितंबर को पहला मैच खेला गया था। करीब दस प्रदेशों के महिला खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे। भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के कोच विजय शर्मा ने बताया कि लीग में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में युवा आज वेटलिफ्टिंग में अपनी रुचि दिखा रहा है।