Modinagar। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव भोजपुर के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आगे जा रही कार में ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। जिस कारण कार सवार एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए। घालयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
जनपद मेरठ के थाना सरधना के गांव इकडी निवासी अनुज त्यागी परिवार सहित रहते है। मंगलवार सुबह वह कार से अपनी भतीजी शिवी त्यागी का मुंडन कराने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शीतला माता देवी मंदिर जा रहे थे थे। कार में उनके साथ शिवी त्यागी के अलावा मां राजेश देवी व भाई प्रदीप त्यागी भी थी। जब वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव भोजपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में साइड मार दी। साइट लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के कारण टक्कर मारने वाला चालक फरार हो गया। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। अनुज व प्रदीप त्यागी को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उनकी हालत चिंताजनक बनी है। थाना प्रभारी भोजपुर मुनेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।