साहिबाबाद : ग़ाज़ियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कालोनी में जावली जाने वाले मार्ग पर शनिवार सुबह यह सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। शव काले रंग की पन्नी में बांधकर बोरे में भरकर खेतों में फेंका – गया था। यहां से कुत्ते शव को – खींचकर सड़क पर ले आए और उसे नोंचना शुरू कर दिया। आसपास के लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो बदबू उठती हुई व शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो शव बुरी तरह से सड़ा हुआ था। शव का एक पैर कट्टे से बाहर निकला हुआ था, जिसे कुत्ते पूरा नोंच चुके थे। अंदेशा जताया गया है कि शव पांच दिन पुराना हो सकता है। इसके साथ ही मृतक के कपड़ों पर मोबिल आयल जैसा पदार्थ पड़ा होने से माना जा रहा है कि मृतक मैकेनिक हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।इंद्रप्रस्थ कालोनी के जावली मार्ग पर शनिवार सुबह टहलने के लिए लोग निकले तो काफी बदबू महसूस हुई। लोगों ने देखा की सड़क किनारे एक बोरे में युवक का शव पड़ा है। उसका एक पैर बाहर निकला हुआ था, जिसे कुत्ते नोंच कर खा रहे थे। शव पन्नी में बंधा होने के साथ बोरे के भीतर भरकर फेंका गया था। ऐसा अंदेशा है कि युवक की हत्या कर उसे पास के खेत में फेंका गया, यहां से कुत्ते नोंचते हुए शव को सड़क तक ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास जांच की लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। पुराना होने व अधिक गर्मी के कारण शव बुरी तरह से सड़ चुका था, इसके चलते शव पर चोट के निशान या हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है।

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार का कहना है कि शव को पहले काली रंग की पट्टी और इसके बाद प्लास्टिक के कई बोरों से लिपटा हुआ था। मृतक के कपड़ों पर ग्रीस और मोबिल आयल जैसा पदार्थ लगा हुआ था। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम रिपोर्ट से हत्य के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *